Upcoming Event
एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत हुआ पौधारोपण
माई भारत एवं नेहरु युवा केन्द्र रोहतास के सौजन्य से करगहर प्रखंड के ग्रामोदय सेवा संस्थान करगहर सिरिसियां के युवाओं द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम पर वृक्षारोपण किया गया और फीट इंडिया स्वच्छता अभियान के तहत युवाओं के द्वारा दौड़ भी कराई गई जिसमें युवाओं को जागरूक किया गया की अपनी फिटनेस और स्वास्थ्य के लिए हर दिन 30 मिनट का समय निकाले अपने परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों को फीट और स्वस्थ्य रहने के लिए प्रेरित किया गया क्लब के निदेशक प्रशासन एवम लेखा पंकज कुमार प्रियांशु ने लोगो को पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया मौके पे मौजूद शुभम कुमार, टुनटुन कुमार, कृष्णा कुमार, मनीष साह, विकास कुमार, सुनील कुमार पाण्डेय, लपसी बाबा, रौशन कुमार, श्रवण कुमार, उमेश कुमार और अन्य गणमान्य साफ सफाई एवं लोगो के स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर लोगो के बीच संदेश पहुंचाया |
स्वच्छता हि सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 1 घंटा श्रम दान के तहत नेहरु युवा केन्द्र, रोहतास
आज दिनांक 27/09/2024 को स्वच्छता हि सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 1 घंटा श्रम दान के तहत नेहरु युवा केन्द्र, रोहतास,May Bharat,एवं ग्रामोदय सेवा संस्थान करगहर, सिरिसियां के संयुक्त तत्वावधान में सिरिसियां मुसहर टोली से आर्दश आंगनबाड़ी केन्द्र सिरिसियां तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें रोड एवं गली से प्लास्टिक के कजरा संग्रहित कर डंपिंग किया गया। इस अभियान की अध्यक्षता संस्था के निदेशक( प्रशासन एवम लेखा )पंकज कुमार प्रियांशु ने किया कार्यक्रम के तहत लोगो को स्वच्छ भारत के बारे में स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की हमारे राष्ट्र पिता का सपना स्वच्छ भारत को कैसे आगे बढ़ाया जाए | ...
निदेशक द्वारा ये संकल्प कराया गया कि एक सप्ताह में दो घंटा श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प पूरा किया जाय और हर परिवार, हर मुहल्ले, हर गांव को कैसे स्वच्छ बनाया जाय।मौके पर मौजूद संस्थान के कार्यक्रम निदेशक सुनील कुमार पाण्डेय ,निखिल कुमार,रंजन कुमार, रवि कुमार, ओमकार नाथ पाण्डेय, टुनटुन प्रजापति, लपसी बाबा, बिगाड़ू डोम, कुमार मुसहर,सरोज कुमार, गंगा कुमार, मुना कुमार अन्य सदस्य सहभागी हुए।
Read more